बेगुसराय, सितम्बर 7 -- नावकोठी। पुलिस ने विभिन्न गांवों से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर निवासी रणवीर सिंह का पुत्र विकास कुमार, विष्णुपुर पंचायत के गौरीपुर निवासी मो. हैदर, नावकोठी के राजेश कुमार तथा चुनचुन सहनी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने बताया कि विकास पर थाना कांड स़ंख्या 143/25, मो हैदर पर नालिसी वाद संख्या 1129सी, चुनचुन सहनी पर थाना कांड संख्या 99/94, राजेश कुमार पर थाना कांड संख्या 123/15 के तहत कांड अंकित है। लंबी अवधि से ये सभी न्यायालय से अनुपस्थित थे। न्यायालय ने इनके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंटी जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...