बेगुसराय, फरवरी 2 -- नावकोठी। थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु 155 व्यक्तियों पर भादवि के तहत 107 की कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि इसमें बखरी एसडीएम के समक्ष 125 व्यक्तियों तथा मंझौल एसडीएम के समक्ष 30 व्यक्तियों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इसके तहत सभी व्यक्तियों से शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु बेलबांड भरवाया गया। बताया कि पूजा प़ंडाल तथा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी है। निर्देश का उल्लंघन कर डीजे बजाने वाले का डीजे जब्त कर ध्वनि प्रदूषण धारा के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...