बेगुसराय, सितम्बर 28 -- नावकोठी, निज संवाददाता। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत देव स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। स्थानीय पंचायत नावकोठी में मुखिया राष्ट्रपति कुमार के नेतृत्व में पंचायत भवन परिसर तथा सती स्थान में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान तथा स्वच्छ लोहिया बिहार ग्रामीण योजना के तहत प्रतिदिन स्वच्छता मित्र साफ, सफाई कर निकले हुए कचरे का सही निस्तारण कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में स्वच्छता मित्र के साथ अन्य पंचायत वासियों का सहयोग जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को सप्ताह में कम से कम दो घंटे का समय देकर पंचायत को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की अपील की। शनिवार शाम सती मंदिर परिवार में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। दीप की रोशनी से संपूर्ण मंदिर परिसर जगमगा उठा। मौ...