बेगुसराय, जुलाई 22 -- बेगूसराय। गले में दुपट्टा लगाकर पंखे से लटककर 18 वर्षीया रूपम ने खुदकुशी कर ली। मृतका नावकोठी वार्ड-तीन निवासी रंजीत ठाकुर की पुत्री थी। मंगलवार को नगर थाने की पुलिस शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतका के मामा विष्णुपुर निवासी मंटुन शर्मा ने बताया कि उसकी मां हरिगिरिधाम गयी थी। वह घर में अपनी बहन के साथ थी। सोमवार को घर में जाकर गले में दो पट्टे से लटक गयी। उसकी दोनों बहनों ने उसे लटकते हुए देखा तो दुपट्टा काटकर नीचे उतारा। उसके बाद उसे शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। मंटुन शर्मा का आरोप है कि रूपम की मौत हो चुकी थी लेकिन चिकित्सक ने इलाज के नाम पर 24 घंटे रख मृत युवती के परिजनों से पैसा ऐंठता रहा। पैसे देने मे असमर्थता जताने पर चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हिंद...