बेगुसराय, जुलाई 4 -- नावकोठी। मुहर्रम में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है। इसके लिए थाने के विभिन्न गांवों में छापेमारी तेज कर दी गई है। पूर्व से शराब के धंधे में संलिप्त व्यक्तियों पर पुलिस की पैनी नजर है। हुड़दंगियों पर नकेल कसने हेतु 90 व्यक्तियों पर बीएनएस के धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि एसडीएम मंझौल के न्यायालय में 37 तथा एसडीएम बखरी के न्यायालय में 53 व्यक्तियों पर उक्त अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। सभी आरोपितों ने बेल बांड भरकर जमानत ली है तथा शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...