बेगुसराय, मार्च 20 -- नावकोठी। परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर सह अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र देवपुरा में गुरुवार को आयोजित बंध्याकरण शिविर में डॉ. अनिल प्रसाद ने 24 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया। डॉ. चंदन कुमार मिश्र ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों से शिविर में आई 24 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण किया गया। ऑपरेशन से पूर्व पैथोलॉजिकल जांच एलटी पंकज कुमार जोशी ने की। ऑपरेशन के बाद दवा व परामर्श दिया गया। मौके पर फर्मासिस्ट नवीन कुमार, काउंसलर राजकुमार सिंहा, जीएनएम रवि कुमार, एएनएम आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, सदानंद भारती, कपूर चंद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...