बेगुसराय, जुलाई 13 -- नावकोठी। डफरपुर पंचायत के इनैया से घर में घुसकर शादीशुदा महिला को जबरन अगवा कर लेने की घटना सामने आयी है। घटना 28 जून की है। महिला का पति अन्य प्रांत में था। वह अपनी सास के साथ इनैया में थी। पीड़ित पति ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही रामबाबू दास, लक्ष्मण दास तथा श्रवण कुमार को आरोपित किया है। बताया कि घटना की रात तीनों भाई मेरे घर पर आकर मेरी पत्नी का नाम लेकर पुकारने लगा। शोर होने पर मेरी मां घर से बाहर आई तो तीनों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारी पतोहू कहां है। मेरी माँ ने कहा कि वह घर के अंदर है। इतना सुनते ही उन तीनों ने घर के अंदर प्रवेश कर मेरी पत्नी को जबरन अगवा कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर अगवा कर लिया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि का़ंड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई...