बेगुसराय, अगस्त 24 -- नावकोठी। लगातार हो रही बारिश ने गली, मुहल्ले की सड़कों की सूरत बदल दी है। सड़कों पर हुए जलजमाव से झील का नजारा दिखाई देता है। पीएचसी नावकोठी परिसर में एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया है। इससे गुजर कर ही ओपीडी में रोगी तथा प्रसव के लिए आने वाली प्रसूता को जाना पड़ता है। इसमें कार्यरत कर्मियों को बगल के रास्ते से जाना पड़ता है। निर्माणाधीन सीएचसी हेतु गढ्ढा खोदा गया है जो जानलेवा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...