बेगुसराय, नवम्बर 29 -- नावकोठी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदीके लिए जागरूकता मेला का आयोजन पीएचसी में शनिवार को किया गया। इसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मेला का आयोजन हुआ है। इसमें नवदंपती को शादी के बाद परिवार में बच्चों की संख्या सीमित रखने तथा दो बच्चों के जन्म में उचित अंतराल रखने हेतु अस्थायी गर्भ निरोधक साधन कंडोम, छाया, अंतरा आदि का वितरण किया गया। स्थायी गर्भनिरोधक हेतु नसबंदी तथा बंध्याकरण है। इन साधनों को अपनाने की अपील की। मौके पर बीसीएम उषा कुमारी, एएनएम बेबी, बबीता, दीपा, नंदन, सोनी, सीएचओ प्रियदर्शनी,जूली, सुमानी के अलावा राहुल कुमार, कृष्ण नंदन, पंकज कपूर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...