बेगुसराय, फरवरी 1 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल के विभिन्न राजस्व गांवों में उत्पन्न भूमि विवाद निपटारे को लेकर थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के तीन नये मामले सुनवाई के लिए दर्ज किये गए। वहीं, पुराने मामले की सुनवाई के दौरान एक मामले को निष्पादित किया गया। निष्पादित मामला बेगमपुर के उपेन्द्र पासवान व गयानंद पासवान का है। दोनों पक्षों के द्वारा इसमें अभिरुचि नहीं लेने से मामले को निष्पादित कर दिया गया। दर्ज मामले बभनगामा के राजेन्द्र साह व कृष्ण नंदन पंडित,भोला शर्मा व बालेश्वर शर्मा,हसनपुर बागर के गायत्री देवी व नरेश झा के बीच जमीन विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद का है। कुल नौ मामले सुनवाई के लिए लंबित रह गये हैं।सुनवाई किये गये मामले चक्का के शिवशंकर पोद्दार, विक्रम सिंह,टेकनपुरा के ज्योतिष कुमार,अरूण सिंह,पहसारा के बालो ...