बेगुसराय, सितम्बर 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद निपटारे को लेकर शनिवार को थाने में आयोजित जनता दरबार में तीन मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया है। एक भी पुराने मामले का निष्पादन नहीं किया गया। नावकोठी के वार्ड संख्या 12 के रामसागर यादव व सोने लाल यादव, वार्ड सख्या 09 के संतोष कुमार चौधरी व मनोज कुमार चौधरी, पहसारा की मेघनी देवी व रामाश्रय पासवान की रैयती भूमि के विवाद मामले को सुनवाई के लिए दर्ज किया गया। जनता दरबार में कुल 08 मामले लंबित हैं। छतौना के रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार,शेखपुरा के सुखो तांती व मनोज पासवान, रजाकपुर के अमीर महतो व अमीन महतो,पहसारा के रमेश सहनी व...