बहराइच, जून 18 -- बहराइच। शहर में नालों की सफाई संग बारिश के बाद जमा मलबे को निकालने का कार्य तेज किया गया है। सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र ने बताया कि कई नालों में शहर के लोग सीधे मलबा डाल दे रहे हैं। इससे नालों में निर्बाध जल निकासी प्रभावित हो रही है। ऐसे नालों से मलबा निकालने के लिए सफाई कर्मियों की टीम लगाई गई है। इसके अलावा जेसीबी व अन्य मशीनों का भी सहारा लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...