वाराणसी, जून 19 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को नालों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। वरुणापार जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में लोढ़ान, बड़ालालपुर, नटिनियादाई क्षेत्र में शोरूम, दुकानों, मकानों के आगे रैंप पर बुलडोजर चला। अवैध कब्जे के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है। नाला सफाई में बाधा आ रही थी। सिगरा, चंद्रिका नगर कॉलोनी में सड़क किनारे ठेलों, गुमटी को हटाया गया। आदमपुर जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा के नेतृत्व में वाराणसी सिटी स्टेशन से कज्जाकपुरा, चौकाघाट में नालों से अतिक्रमण हटाया गया। नालों, नालियों पर निर्माण सामग्रियां रखने पर सामान जब्त किया गया। भेलूपुर जोनल अधिकारी कृष्ण चंद के नेतृत्व में गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज के पास कमच्छा तिराहा पर सरकारी जमीन पर वर्कशॉप संचालित करने...