उरई, अप्रैल 24 -- जालौन। नगर में स्थित नालों पर लोगों द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर पुख्ता लेंटर डाल लिए गए हैं जिससे नालों की सफाई नहीं हो पा रही तथा गंदे पानी की निकासी प्रभावित होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बरसात से पूर्व नालों को खुलवा कर सफाई कराने की मांग जा रही है। नगर में पानी की निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा पक्के नालों का निर्माण कराया गया है। ताकि बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या न हो। लेकिन इनके पास रहने वाले व्यक्तियों ने नालों पर अतिक्रमण कर उस पर पक्के लेंटर डलवा लिए हैं और उनका उपयोग निजी इस्तेमाल के लिए कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में नालों की सफाई ढंग से नहीं हो पाती है। जिसके चलते बारिश के मौसम में नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। यदि कोई उनसे पक्के लेंटर हटाने...