बरेली, मई 28 -- मानसून से पहले नगर निगम सभी नालों से अतिक्रमण हटाना चाहता है। ताकि पानी निकासी में कोई दिक्कत न हो। शासन ने नगर निगम को सभी नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी के मद्देनजर निगम ने नालों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने के साथ लाल निशान लगाए हैं। अतिक्रमण करने वालों से कहा गया कि नाले पर किया गया अतिक्रमण स्वयं हटा लें। यदि निगम इसे तोड़ता है तो नुकसान के लिए लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे। मंगलवार को सिकलापुर के कई इलाकों में नगर निगम की टीमों ने नालों के ऊपर बने अतिक्रमण पर लाल निशान लगाने शुरू कर दिए। स्वास्थ्य और निर्माण विभाग की टीम ने इन इलाकों में जाकर सर्वे किया और अतिक्रमण वाले भवनों पर लाल निशान लगाए। कई मकान, दुकान तक नालों के ऊपर ही बने हैं। जैसे ही लाल निशान लगे लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू ...