हरिद्वार, जून 6 -- हरिद्वार। डीएम ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, एनएचएआई तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समय से नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरिद्वार, रुड़की नगर निगम तथा जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि लावारिश गौवंश को पकड़ कर नजदीकी गौशालाओं में भिजवाएं। कहा कि कांवड़ यात्रा को प्राथमिकता में शामिल करें। समय से कार्य पूरे करवा कर सर्टिफिकेट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...