नोएडा, जुलाई 3 -- ग्रेटर नोएडा। बरसात में जलभराव की दिक्कत दूर करने के लिए गुरुवार को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सिंचाई विभाग के साथ बैठक की। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुख जल निकासी के लिए नालों की सफाई के निर्देश दिए गए। बैठक में यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवगत कराया की नगला हुकुम सिंह ड्रेन की साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। तीरथली ड्रेन की सफाई और मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। विधायक ने रबूपुरा और हिरनोती ड्रेन के सफाई और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पथवाया नाला जाम होने से रन्हेरा गांव में पानी भर गया था। इस बार ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो सके, इसे लेकर तैयारी कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...