बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नाले में फंसे हुए प्लास्टिक को अविलंब हटाया जाए। नाले में प्लास्टिक फंसे होने के कारण पानी नहीं निकल पाता है जिससे बारिश के दिनों में जल जमाव की समस्या होती है। उक्त बातें नगर निगम के नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने शुक्रवार को कही। नगर निगम क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता पूर्वक काम करने का निर्देश दिया। वे शुक्रवार की दोपहर तीन लालटेन चौक के समीप पहुंचे और नाले के बहाव को देखा। साथ में मौजूद पदाधिकारियों को नाले के नियमित सफाई करते रहने का निर्देश दिया ताकि पानी का बहाव अवरूद्ध और नहीं हो। फिर वे तीन लालटेन चौक पर चल रहे सौंदर्यीकरण का काम को देखा। इसके बाद वे गौशाला में पहुंचे वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण व गौशाला में शेड निर्माण क...