गोरखपुर, सितम्बर 10 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर थाना क्षेत्र के फातिमा बाईपास फोरलेन किनारे बुधवार सुबह नाले में एक युवक का शव मिला। शव को देखकर डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ. शमीर ने पुलिस को सूचना दी। उसकी पहचान गुलरिहा थाना के सेमरा नंबर एक निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। डॉ. शमीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाहर निकलवाया तो युवक के मुंह से खून निकल रहा था, जिससे पुलिस ने हादसे की आशंका जताई। युवक के शरीर पर हरा शर्ट और हरा लोवर था तथा उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। आशंका जताई गई कि शव एक दिन पूर्व नाले में गिरा होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...