प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नाले में लहूलुहान दशा में युवक के मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भेजवाने के बाद घटना की जांच कर रही है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे तिलकराम में तीन मोहड़िया के पास नाले में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बेहोशी हालत में युवक के पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को ट्रामा सेंटर ले आई। यहां युवक की हालत गंभीर देखते ही उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान लीलापुर थानांतर्गत सरायताल सरैंया मकई निवासी 44 वर्षीय दिनेश वर्मा पुत्र रामेश्वर वर्मा के रूप में हुई। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों के मुताबिक, घायल युवक ई-रिक्शा चलाता है। सोमवार सुबह वह घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा।...