फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के समीप नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान होने से परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सेलई के समीप देशी शराब के ठेके के पास गुरुवार प्रात: एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। लोगों ने शव नाले में पड़ा देखा तो हैरत में पड़ गए। पुलिस अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। इधर शव मिलने की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो वह भी जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे। उन्होंने उसकी पहचान 30 वर्षीय संजू पुत्र नारायण सिंह निवासी नारायण नगर थाना रामगढ़ के रूप में की है। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि संजू रात को घर से निकल आया था। सुबह जब घर नहीं...