नोएडा, नवम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा। परी चौक के पास 16 नवंबर की शाम नाले में मिले शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मृतक के दाहिने हाथ पर काला धागा बंधा था। गले में काले धागे में ताबीज पड़ा था। उसकी दाहिनी कलाई पर बीके और कृष्ण भगवान की फोटो गुदी है। सेक्टर बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि लोगों से पूछताछ के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी मृतक की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...