प्रयागराज, नवम्बर 19 -- फतेहपुर के सूचना उप निदेशक सुधीर कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार देर रात जार्जटाउन क्षेत्र के नाले में उनका शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की बात कही जा रही है। मूलरूप से जगराम चौराहा कटरा निवासी 56 वर्षीय सुधीर कुमार नैनी के दुर्गा नगर कॉलोनी महेवा में रहते थे। परिवार में पत्नी अंबालिका, बेटी अदिति और बेटे वैभव हैं। वह सूचना विभाग में उप निदेशक थे और लखनऊ मुख्यालय में तैनात थे। वर्तमान में फतेहपुर के उप निदेशक पद पर संबद्ध थे। परिजनों के मुताबिक, वह मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे बाजार जाने की बात कहकर घर से झोला लेकर पैदल ही निकले थे। देर शाम तक घर न लौटने पर उनके नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद था। परेशान परिजन उनकी तलाश मे...