लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ। पारा क्षेत्र के हंसखेड़ा में तिकोनिया से नहर तिराहा मार्ग के पास स्थित नाले में रविवार सुबह 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान हरदोई के टड़ियावां निवासी रामसागर (45) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार, रामसागर शराब के आदी थे और उनकी पत्नी दो दशक पहले छोड़कर चली गई थी। वह पारा के विजय श्रीवास्तव के घर पर रहकर काम करते थे। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। हालांकि हत्या की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इंस्पेक्टर पारा सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। उनकी जेब से मिला एक कागज, जिस पर मोबाइल नंबर लिखा था,...