मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार ढक्का स्थित नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार ढक्का में शनिवार सुबह लोगों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मझोला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त करानी चाही, लेकिन लोगों ने उसे पहचानने से इन्कार कर दिया। मझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि नाले में युवक का शव मिला है। उसकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...