सहारनपुर, मई 8 -- नानौता दिल्ली-यमुनौत्री हाइवे पर गेहूं लेकर जा रहे ग्राम जैदपुरा निवासी किसान का ट्रैक्टर हाईवे किनारे नाले में पलट गया। जिसके चलते चालक घायल हो गया। वहीं ट्रॉली में लदा किसान का काफी गेहूं भी खराब हो गया। बुधवार को जैदपुरा गांव निवासी किसान बाबूराम पुत्र इलम सिंह ट्रॉली में गेहूं भरकर नानौता बेचने निकला था। ट्रैक्टर जैसे ही दिल्ली हाईवे स्थित पुराना बस अड्डे के पास पहुंचा तभी ट्रैक्टर तकनीकी समस्या से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गया। जिसमें चालक बाबूराम घायल हो गया और ट्रॉली में लदा करीब 15 कुंतल गेहूं भी नाले में गिर गया। राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली और गेहूं को नाले से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...