सोनभद्र, जुलाई 12 -- अनपरा,संवाददाता। औड़ी-रेणुकूट राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हुए हादसे में शनिवार को एक ट्रक नाले में गिर जाने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी। चालक मौके से गायब बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जनपद स्थित बैढ़न से एक ट्रक पशु का आहार खली लोड़कर वाराणसी की तरफ ले जाया जा रहा था। ग्राम बैरपान और सिद्धहवां के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर मोर्चा नाला का बेरिकेटिंग तोड़ते हुये सड़क से 10 फीट नीचे जा गिरा। नाला में चार फीट से अधिक पानी जमा था और नाला उसी तरफ पलटा जिधर खलासी बैठा हुआ था। चालक की ओर का साइड नाला में गिरने के दौरान ट्रक उपर की ओर रहा। जिससे घटना के बाद चालक सुरक्षित निकल कर मौके से फरार हो गया लेकिन ट्रक में सवार 28 वर्षीय खलासी कमलेश अगरिया पुत्र रामलल्लू निवासी ग्राम पड़री, ...