रुडकी, मई 16 -- शुक्रवार को हद्दीपुर अड्डे के पास नाले में एक शव मिलने से आसपास हडकंप मंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि हद्दीपुर अड्डे के पास नाले में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला जिसकी शिनाख्त 36 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र फकीरचन्द निवासी झिडियांन ग्रंट के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना उसके परिजनों को देने के सााथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने बताया कि सोनू शराब पीने का आदि था और करीब तीन चार दिनों से घर से भी गायब था। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...