बुलंदशहर, सितम्बर 9 -- क्षेत्र के छतारी मार्ग पर नगर पंचायत की नवनिर्मित दुकानों के समीप नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। युवक के हाथ पर लिखे नाम से पहचान हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करके शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि नगर पंचायत की दुकानों के समीप नाले में एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। जांच पड़ताल में युवक की पहचान हाथ पर लिखे नाम राज सिंह 40 वर्ष पुत्र भूरा सिंह निवासी ग्राम सिद्धगढ़ी के रूप में हुई। सूचना पर गांव और परिवार के लोग एकत्रित होकर पहुंच गए। ग्रामीणों के अनुसार मृतक परिवार में अकेला रहता था और साधु रूप में इधर उधर घूमता रहता था। किसी समय वह नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया शव दो तीन दिन...