मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के हरोरा मोड पर नाले में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई,। जानकारी मिलने पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। कुछ ही देर में शव की शिनाख्त हो गई। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मूल रूप से शेरपुर माफी निवासी 46 वर्षीय भूरा पुत्र अली जान हुसैनी झंडा पर अपनी ससुराल में रह रहे थे और बिलारी निवासी जमील अहमद की कबाड़ की दुकान पर काम किया करते थे। दो दिन से गायब थे। दुकान पर नहीं पहुंचने पर परिजन उनकी तलाश चल रही थी। बुधवार की देर शाम हरोरा मोड पर भूरा का शव नाले में पड़ा मिला। माना जा रहा है कि शराब पीने के बाद वह नाले के किनारे बैठ गये और उसी में गिर गया। रात भर नाले में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। शरीर अकड़ गया। मृतक के परिवार में पत्नी शबनम के अला...