महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पड़ौली निवासी मुस्ताक (14) पुत्र कलामुद्दीन बुधवार की शाम करीब चार बजे पड़ौली स्थित सुलिअहवा कर्बला के पास बटनी नाले में अपने कुछ साथियों के साथ नहाते समय गहरे पानी में बह गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह डूब कर लापता हो गया। घंटों उसकी तलाश में लोग जुटे रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। यह कुलावा नेपाल के सीमावर्ती गांव बरवा से होते हुए जंगल के पास महाव नाले को जोड़ता है। कुलावे में पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी के बहाव में आने से मुस्ताक डूब गया। पानी में डूबता देख कुछ युवक बचाने का प्रयास किए, लेकिन बहाव तेज होने के कारण मुस्ताक को नहीं बचा पाए और वह लापता हो गया। युवकों ने गांव में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन करनी शुरू क...