सहारनपुर, जून 25 -- नागल। कस्बे के सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ने एसडीएम देवबंद से हाईवे किनारे बने कच्चे नाले में एक व्यक्ति द्वारा डाले गए पाइप हटवाने की मांग की है। आचार्य बलवीर सिंह ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पूरे कस्बे का गंदा पानी हाईवे किनारे बने कच्चे नाले से होकर दूसरे गांव के एक तालाब में जाता है। चौधरी पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति ने नाले में छोटे पाइप डालकर नाले को संकरा कर दिया है। जिससे बरसात के दिनों में नाला ओवरफ्लो होकर नाले का गंदा पानी स्कूल में भर जाता है। कई दिनों तक स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। आरोप है कि जब व्यक्ति से पाइप निकालने को कहा तो वह गाली गलौच करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...