अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- गंगीरी, संवाददाता। ब्लॉक गांव चंदनपुर में गांव के पानी के निकासी को लेकर लगभग 250 मीटर लंबे नाले का निर्माण हो रहा था। उसी दौरान गांव के लोगों ने पीला ईंट और नाले का बेस नहीं बनाने तथा घटिया समाग्री लगाने को लेकर गांव में गलियों की दो से तीन बार नाप तोल होने पर गलियों में खड़ंजा नहीं कराया। गुस्साए लोगों ने ग्राम प्रधान पति कल्लू सिंह के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान भूरे लाल, महेन्द्र सिंह, प्रेम पाल, भूदेव, मुकट सिंह, विजय पाल, कंचन सिंह, कोमल सिंह, काली चरण, सुरेश चंद्र, नंद राम, वीर पाल, गेंदालाल, टिंकू , बंटी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...