लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता रिवर फ्रंट के पास गुरुवार देर रात फोन पर बात करते समय डिलीवरी ब्वॉय नाले में गिर गया। पुलिसकर्मियों ने दमकल कर्मियों की मदद से उसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, परिवार वालों ने जांच की मांग की है। मूलरूप से अमेठी के जगदीशपुर निवासी प्रतीक मिश्रा (22) कमता के पास किराए पर डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल के मुताबिक रात करीब दो बजे प्रतीक रिवर फ्रंट के पास किसी से फोन पर बात कर रहा था। इस बीच वह अनियंत्रित होकर नाले में गिर पड़ा। चीख पुकार सुन राहगीर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया। सूचना पर पहुंची गौतमपल्ली पुलिस टीम ने अग्निशमन कर्मियों की मदद से उसे निकालकर ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता नरेन्द्र ने ज...