सहारनपुर, नवम्बर 27 -- पीडब्ल्यूडी ठेकेदार की लापरवाही के चलते गांव झबीरन में खुले नाले में गिरकर एक गाय की मौत हो गई। पशुपालक पवन पाल ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाले का निर्माण अधर में लटका पड़ा है और किसी भी समय कोई भी हादसा हो सकता है। नानौता-बड़गांव-देवबंद मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। बीती रात पवन पाल के मकान के सामने गिरा गाय नाले में फंस गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। ग्रामीणों का कहना है कि अधर में लटका यह नाला खतरे की निशानी है और यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया तो और भी हादसे हो सकते हैं। पशुपालक और ग्रामीण अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...