मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 28 -- कस्बे में बच्चों के साथ खेलने के दौरान तीन वर्षीय मासूम बच्चा गहरे गंदे नाले में असंतुलित होकर गिर गया। मौहल्ले के एक नवयुवक ने बच्चे को बाहर निकाल लाया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे के मौहल्ला शाहवाडा धोबियान निवासी 3 वर्ष का मौहम्मद पुत्र तनवीर मंसूरी मौहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तब अचानक खेलते खेलते वह असंतुलित होकर गहरे गंदे नाले में गिर गया। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर मौहल्ले के युवक समीर पुत्र महबूब कस्सार ने नाले में छलांग लगाकर बच्चे को निकाल लिया। बेहोशी की हालत में बच्चे को चिकित्सक के पास ले गए। जहां उसने बच्चे को गंभीर हालत में मुजफ्फरनगर के लिए रैफर कर दिया। बस्ती के लोगों की मांग पर नगर पंचायत द्वारा नाले को ऊपर से छापकर बंद करने का काम शुरु करा दिया है।

हिंदी हि...