नोएडा, नवम्बर 17 -- दादरी। रेलवे रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक व्यक्ति नाले में गिर गया। पानी में दम घुटने से शख्स की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड के समीप 30 वर्षीय शिवम परिवार के साथ रहते थे। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। वह रविवार की शाम को शराब पीकर पेट्रोल पंप की पुलिया पर बैठ गए। वह अधिक नशा होने पर नाले में गिर गए। नाले में गिरने पर मुंह पानी में डूब गया, जिसके चलते उनकी नाले में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...