उन्नाव, मई 13 -- औरास। थाना क्षेत्र के ताल्ही गांव के पास संचालित भट्ठा के पास सोमवार दोपहर नाले में गिरकर महिला मजदूर की मौत हो गई। बेटा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोई आरोप नही लगाया। छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ थाना सरसावा के कोठी पोल गांव के रहने वाले पतिराम की पैंतालीस वर्षीय पत्नी गनेशी अपने परिवार के साथ औरास थाना क्षेत्र के ताल्ही गांव के पास संचालित भट्ठा पर इंर्ट पाथने का काम कर अपने परिवार की जीविका चलाती थी। सोमवार दोपहर बाद भट्ठे के पीछे नाले में महिला गनेशी को शव पड़ा देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतका गनेशी के बेटा पुष्पेंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप नही लगाया...