बरेली, नवम्बर 24 -- कुतुबखाना मंडी में नाले में गिरकर नेपाली व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया है। नेपाल में जिला सुर्खेत के थाना बोटीचौर क्षेत्र के गुरवाकोट-4 निवासी 52 वर्षीय चंदन बरेली में रहकर मजदूरी करता था। रविवार सुबह उसका शव कुतुबखाना मंडी के पास नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है। इसी बीच उसकी बेटी सपना भी दिल्ली से बरेली पहुंच गई और अपने पिता की शिनाख्त की। सपना ने बताया कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है। उसे पिता के साथ घर जाना था, जिसके लिए रविवार सुबह चार बजे वह सेटेलाइट बस स्टैंड पहुंची थी। वहां पर वह पिता का इंतजार कर रही थी, तभी उन्हें मौत की सूचना मिली। बेटी सपना ने बताया कि उसके पिता शराब पीने के ...