गढ़वा, मई 10 -- कांडी। थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंडरा के समीप एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार से कृष्ण बैठा व अन्य लोग शिवपुर गांव में अपने बहन के यहां गृह प्रवेश में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान कार पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि जानकारी मिलते ही गश्ती दल टीम को दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...