गंगापार, जुलाई 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कठौली के जनवार गांव में मंगलवार सुबह नाले में स्नान करते समय किशोर का पैर फिसल गया। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। दलित बस्ती के राम प्रवेश अहमदाबाद में किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। राम प्रवेश को तीन बेटियां व 16 वर्षीय एक बेटा रौनक उर्फ नन्हें था। रौनक मेजारोड बाजार स्थित बीएनटी इंटर कॉलेज में नवीं कक्षा में पढ़ता था, सुबह वह स्कूल नहीं गया तो भैस चराने नाले के पास पहुंच गया। इसी बीच सुबह आठ बजे के लगभग वह टोंस नदी से जुड़े नाले में स्नान के लिए उतरा तो गहरे पानी में चला गया। डूबने से मौत हो गई। इस बात की जानकारी घर पहुंची तो सभी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। इकलौते बेटे की मौत की जानकारी जैसे ही दिवंगत के पिता राम प्रवेश को दी गई वह अहमदाबाद से चले...