बलरामपुर, नवम्बर 14 -- तुलसीपुर। नगर पंचायत तुलसीपुर के नई बाजार गंधेली पुलिया से नकटी नाला तक करीब 1.2 किमी लंबे नाले का निर्माण होना है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने पुलिस बल नगर पंचायत कर्मियों के साथ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। गंधेली पुलिया पर निर्मित बबलू के छज्जे व सीढ़ी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्यवाही को लेकर विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...