मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एमआईटी से सटे दाउदपुर कोठी के गिरिजाघर रोड इलाके के लोग नाले के पास लगे नल का पानी पीने को विवश हैं। निगम के वार्ड 12 के इस सघन रिहायशी इलाके में सड़क किनारे 500 से अधिक झोपड़ियां हैं। लंबे समय से दो हजार से अधिक आबादी पीने के पानी को लेकर परेशानी झेल रही है। गिरिजाघर रोड शहर के लक्ष्मी चौक से हरपुर लाहौड़ी व दादर को जोड़ता है। इस रोड के किनारे आधा दर्जन स्थानों पर सड़क व नाले के पास नल लगे हैं। पानी के लिए इन्हीं सार्वजनिक नलों पर स्थानीय निवासी निर्भर है। गंदगी के बीच लोग बर्तन-कपड़ा धोने से लेकर स्नान तक करते हैं। खाना पकाने, पीने या अन्य रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाल्टी आदि में पानी भरकर ले जाते हैं। एक स्थान पर सड़क से पांच फीट नीचे उस जगह पर लोग पानी लेते हैं, जहां मेन नाले का पान...