लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- भीरा थाना क्षेत्र के मनहरिया नाले के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव चार पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह शव गुमशुदा सौरभ का है। सौरभ के परिजन शव की पहचान के लिए जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं। शव मिलने की सूचना पर कस्बे के लोग थाने भी पहुंचे हैं। भीरा थाना क्षेत्र के लालजी पुरवा निवासी विजय का 17 वर्षीय बेटा सौरभ भीरा में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर काम सीख रहा था। बताया जाता है कि 6 सितंबर की शाम वह दुकान से घर के लिए निकला। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका जब कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस भी सौरभ की तलाश में जुट गई। परिजनों ने कई लोगों पर बेटे को गायब कर देने का आरोप भी लगाया। जिन लोगों पर आरोप लगा पुलिस ने ...