बलिया, फरवरी 7 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के जीएमएएम इंटर कॉलेज के पास नाले में शुक्रवार को एक व्यक्ति का उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शुक्रवार को सुबह जब लोग टहलते हुए मार्ग से गुजर रहे थे तो नाले में उतराया शव देख चौंक पड़े। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंच शव को नाले से बाहर निकलवा कर अपने कब्जे में ले लिया तथा मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है और नाले में पेट के बल उल्टा उतराया मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव दो-तीन दिन पहले का प्रतीत हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...