जमुई, जुलाई 30 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर तीन निचली महुली वासी आज तक गली नली योजना से वंचित ही है। आलम यह है कि वार्ड तीन में गली नली का कार्य नही कराए जाने के कारण वार्ड वासी जल जमाव की समस्या से त्रस्त है। बताते चलें कि वार्ड तीन निचली महुली टोले के ग्रामीण अपने टोले में आवगमन को लेकर घोर कठिनाई का सामना कर रहे हैं। टोले में पानी निकासी के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आज तक नाला का निर्माण करवाया ही नहीं गया है। जिसकी वजह से चल रहे इस बारिश के मौसम में वार्ड की गली में नाले का पानी भरा हुआ है। वार्ड वासियों का अपने घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। जबकि समस्या के निदान को लेकर कई बार वार्ड तीन के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जन प्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।ल...