मिर्जापुर, अगस्त 12 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। अधिशासी अधिकारी चुनार विजय कुमार यादव ने सोमवार को पालिका क्षेत्र के दुर्गाजी मोड़ पर नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा कर हटवाया। नाले में साफ सफाई करने में आ रही परेशानी की वजह से ईओ ने सफाई निरीक्षक लालमणि यादव व जेई विनय सिंह को लेकर दुर्गाजी मोड़ पहुंचे, जहां ठेला और अस्थाई दुकानदारों के अतिक्रमण को हटवा कर सफाई करवाया गया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण न करें। नाले के उपर किए गए कुछ अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कराकर नाले की साफ-सफाई के निर्देश दिए। कार्रवाई से दुर्गाजी मोड़ के दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल रहा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण से आवागमन में राहगीरों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।...