गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम। बरसाती नाले की सफाई में देरी पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने एक ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस ठेकेदार को सुपर सकर मशीन के माध्यम से दिल्ली-जयपुर हाईवे से लेकर गांव खांडसा तक बादशाहपुर नाले की सफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पिछले साल 11 जनवरी को जीएमडीए ने ऑनसाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बादशाहपुर नाले की सुपर सकर मशीन के माध्यम से सफाई करने का ठेका आवंटित किया था। 8.67 करोड़ रुपये के इस ठेके के तहत ठेकेदार कंपनी को यह कार्य इस साल 10 जनवरी तक करना था, लेकिन निर्धारित समयावधि में ठेकेदार ने यह काम नहीं किया। ऐसे में इस ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...