कुशीनगर, सितम्बर 2 -- कुशीनगर। पटहेरवा क्षेत्र के पटहेरिया चौराहे पर फोरलेन ओवरब्रिज के लिए बन रहे बड़े नाले के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। दुकानदारों और भाजपा मंडल पटहेरवा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी को पत्रक सौंपकर नाले का ढलान चौराहे से आगे बनाने की मांग की। स्थनीय दुकानदारों का कहना है कि नाले का ढलान सीधे चौराहे पर बनाया जा रहा है। पहले से मौजूद पुराने नाले की भी यही स्थिति है, जिससे थोड़ी सी बारिश में ही चौराहा जलमग्न हो जाता है। इससे व्यापार प्रभावित होता है और आवागमन में भी दिक्कतें आती हैं। स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को पत्रक देकर अनुरोध किया है कि नाले के ढलान को चौराहे से दूर शिफ्ट कराया जाए, ताकि पानी का निकास व्यवस्थित हो सके और जलभराव की समस्या खत्म हो...