लखनऊ, मई 23 -- अयोध्या रोड, तिवारीगंज में नाले की खोदाई से मकान में दरारें परिवार परेशान, नगर निगम बेपरवाह लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नाले की खोदाई ने एक बुजुर्ग रिटायर इंजीनियर के सपनों के आशियाने को हिलाकर रख दिया। अयोध्या रोड स्थित इमली गार्डन रोड, तिवारीगंज के नरसिंह चौधरी के मकान में काफी दरारें आ गयी हैं। इस मकान को बनाने में उन्होंने रिटायर होने के बाद अपने जीवनभर की कमाई लगायी थी। मकान दरकने से उनकी व उनके परिवार के लोगों की नींद उड़ गयी है। नाले को खोदकर खुला छोड़ देने से उनके मकान को काफी नुकसान पहंचा है। गेट तक नहीं खुल पा रहा है। परिवार अपने ही घर में कैद हो गया है। दरक गयी दीवार व मार्बल, झुक गए गेट इंजीनियर के पद से रिटायर नरसिंह चौधरी बताते हैं कि नगर निगम के ठेकेदार ने जेसीबी से नाले की बेतरतीब खोदाई की, और उसे अधूरा छोड़ दिया...